Kisan Sabha rally in Lucknow on March 15

उत्तर प्रदेश किसान सभा 15 मार्च को राजधानी के रिकाहे आम क्लब मैदान में बड़े पैमाने पर किसान प्रतिरोध रैली आयोजित करने जा रही है।

किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने बताया कि किसानों, खेत मजदूरों, गरीबों व अन्य लोगों से बड़ी संख्या में इस रैली में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस रैली में बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में नाकामी, बढ़ते अपराधों व महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न बंद करने, जनतांत्रिक अधिकारों पर हमलों व सांप्रदायिकता को बढ़ावा जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे।

किसान सभा के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि लखनऊ रैली में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भबले, महासचिव हन्नान मौला, पूर्व सांसद सुभासिनी अली सहित कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि रैली में फसलों की लागत का डेढ़ गुना दाम और खरीफ की गारंटी लागत सस्ती करने, किसानों के सभी तरह के कर्ज की माफी, बिजली दरों में भारी वृद्धि और निजीकरण पर रोक लगाने, आवारा पशुओं से फसल का बचाव करने, पशुओं की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी हटाने, खेती का ठेकाकरण रोकने, साठ वर्ष से अधिक आयु के किसान, मजदूरों व गरीबों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, शिक्षा व इलाज नि:शुल्क कराने जैसी मांगें भी उठाई जाएंगी।

Source: Kisan Sabha rally in Lucknow on March 15, Lucknow News in Hindi – www.khaskhabar.com