किसान सभा जोधपुर संभाग में भी योजना बनाकर किसान एकता के लिए काम करेगी: पेमाराम
फलोदी। अखिलभारतीय किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक पेमाराम का सोमवार को फलोदी आगमन पर डाक बंगला में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर पेमाराम ने कहा कि किसानों की सच्ची किसान सभा ही लड़ती है। हाल में हुए किसान आंदोलन में जनभागीदारी होने से इसे सरकार कुचल नहीं पाई और किसानों की ऐतिहासिक जीत हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ जो समझौता हुआ है उसके लिए सभा हमेशा उसकी मॉनिटरिंग करती रहेगी। सरकार अपने वादे से मुकर नहीं सकती क्योंकि आगे चुनाव रहे है। जब तक किसानों को फसल का लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम नहीं मिलता तब तक किसान के घर में खुशहाली नहीं हा सकती है। सरकार को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करनी चाहिए। पेमाराम ने कहा कि 3 से 6 अक्टूबर के बीच किसान सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन हिसार में आयोजित हो रहा है जिसमें देश भर के किसान नेता किसानों की समस्याओं पर मंथन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर उनको रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी प्रदेश में सही तरीके से विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहा है। इस अवसर पर किसान सभा जिला संयोजक अनोप मेघवाल, सह संयोजक जयराम पंवार, जगदीश सेजू, अर्जुन मकवाणा, छैलाराम, जयगोपाल मेघवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।