किसान रैली में भाजपा और कांग्रेस पर बरसे त्रिपुरा के सीएम, बोले- अब वामपंथी ही विकल्प

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा है कि देश में भाजपा सवामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर पाई है। कई राज्यों में किसान आत्महत्या कर रहा है। सरकार को चाहिए कि किसानों को फसल की लागत से डेढ़ गुना दाम मिले। मणिक सरकार  पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन हुई किसान महारैली में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे।

त्रिपुरा के सीएम ने कहा कि किसान, युवा सहित सभी वर्गों को आज एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। कांग्रेस और भाजपा एक जैसी पार्टी है और आम आदमी के सामने वामपंथी ही विकल्प के रुप में बचे हैं। किसान की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो लोगों के सामने  परिवर्तन ही एकमात्र उपाय है।

Source: Manik Sarkar attacked on bjp and congress said only communist is option