किसान आत्महत्या, आवारा पशु, कर्जा माफी और फसलों के कम दाम के मुद्दे किसान रैली में छाये रैली में मुद्दों पर…

हिसार | डाबड़ाचौक और सब्जी मंडी ओवरब्रिजों पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण शहरवासी कई दिनों से जाम झेल रहे हैं, मगर मंगलवार दोपहर को लक्ष्मीबाई चौक से पुराने ओवरब्रिज पर भी लोगाें को कई घंटे जाम से सामना करना पड़ा। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर सभा की ओर से मंगलवार पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में रैली का आयोजन किया गया था। लोगों का सुबह से मैदान में आना शुरू हो गया था। इसके चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। हालांकि दोनों तरफ यातायात पुलिस के पुख्ता प्रबंध थे, लेकिन इसके बावजूद लोगों का आवागमन लाइनों में तब्दील हो रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से सरकारी छुट्टी के कारण शहर में रौनक भीड़ नहीं थी। लेकिन आज सरकारी कार्यालय, स्कूल और संस्थान खुल गए। इधर रैली की भीड़ के कारण जाम वाहनों की कतार लगना सहज था। रैली खत्म होने के बाद किसान सभा का पैदल जत्था पुल के उपर से पैदल पंचायत भवन तक गया, इसलिए इस दौरान भारी जाम लग गया।

 

Source: किसान रैली | हिसार समाचार – दैनिक भास्कर हिंदी न्यूज़