भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू, वामपंथ ही विकल्प
पहले खट्टर, फिर मोदी को झुकाएंगे: अमरारामराजस्थान के किसान आंदोलन से चर्चित हुए किसान नेता एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अमराराम ने कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार किसानों के आगे झुक सकती है तो हरियाणा की खट्टर सरकार को भी झुकाया जा सकता है। इसलिए कर्जा माफी, फसल के भाव लागत के डेढ़ गुणा करने का कानून पास कराने और उसको खरीदने की गारंटी का बिल पास करवाने के लिए पहले खट्टर को और फिर मोदी को झुकाएंगे। सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह ने किसानों की मांगें रखीं।मोदी ने की जनता से गद्दारी: हन्नानकिसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड हन्नान मोल्ला ने कहा कि किसानों को फसल की लागत का डेढ़ गुणा भाव देने, कर्जा माफी का वादा करके व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा करके सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के साथ ‘गद्दारी’ की है। उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। अब हमें अपना हक लेने के लिए बगावत करनी होगी।रैली में रखी गई मांगें फसल का लाभप्रद मूल्य मिले और सरकार खरीदे। कर्जामुक्ति के लिए बोर्ड गठित हो और 4 प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण मिले। लावारिस पशुओं के मेले खोले जाएं, गौभक्तों को दंडित किया जाए। कृषि बीमा नीति लूट है, इसको बंद करके मुआवजा नीति शुरू हो। सरकार किसानों को पराली के दाम दे ताकि जलानी ना पड़े। सूखे और जलभराव से खराब हुई फसल का मुआवजा मिले। दादुपुर नलवी नहर को बनाया जाए आिद।
Source: दैनिक ट्रिब्यून » News » भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू, वामपंथ ही विकल्प