किसान मजदूर रैली की तैयारी के लिए बैठक | रोहतक समाचार – दैनिक भास्कर
रोहतक | अखिलभारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर तीन अक्टूबर को हिसार राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाली किसान मजदूर रैली की तैयारियों को लेकर कारोर में सभा की गई। सभा में किसान सभा जिला प्रधान प्रीत सिंह ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों को फसल की लागत से उसका मूल्य से डेढ़ गुणा देने जैसे कई वायदे किए थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा किसानों मजदूरों की समस्याओं का हल करने की बजाए बड़े पूंजीपतियों का घर भरने का काम कर रही है। प्रीत ने कहा कि देश में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है। डीजल, पैट्रोल रसोई गैस के भाव बढ़ाकर आम आदमी का जीवन और अधिक संकट में डालने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूर किसान विरोधी सरकार को परास्त करने के लिए आमजन को एकत्रित होना होगा। रोहतक की स्वागत समिति के अध्यक्ष कैप्टन शमशेर सिंह मलिक ने कहा कि जिस तरह राजस्थान के सीकर में महापड़ाव डालकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया और कई राहतें हासिल की हैं उसी तरह हमें अपने आंदोलन को मजबूत करना होगा।
Source: किसान मजदूर रैली की तैयारी के लिए बैठक | रोहतक समाचार – दैनिक भास्कर हिंदी न्यूज़