West Champaran kisans express solidarity with kisans of Rajasthan

राजस्थान की वसुंधरा सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध 22 फरवरी जयपुर कूच को नाकाम करने के लिए राजस्थान के दर्जनों जिलों में किसानों पर बर्बर लाठी चार्ज तथा अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा सी पी एम के राजस्थान राज्य मंत्री का .आमरा राम सहित हज़ारों किसानों को गिरफ्तार कर जेल देने की तीब्र निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है ।

सितम्बर 13दिन की ऐतिहासिक किसान अन्दोलन के सामने झुक कर समझौता किया की 50 हजार रुपये किसानों का कर्ज माफी , न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी , पशु की खरीदारी के लिए पशु व्यापारियों को सुरक्षा का वादा कर अब वायदे से मुकरने के विरुद्ध उठने वाले आवाज़ को दबाने की मंशा जनता चकनाचूर कर देगी ।

सी पी एम की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला जला कर मांग करती है कि दमनकारी रास्ता छोड़ कर किसानों के साथ किये गये शर्टों को अविलम्ब पुरा करो । सभा को बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव , विजय नाथ तिवारी , प्रभूनाथ गुप्ता ,नीरज बरनवाल , जगरनाथ यादव , म .वहीद , शंकर कुमार राव , म .हनीफ , प्रकाश वर्मा , अशर्फी प्रसाद , अनवार अली , योगेन्द्र प्रसाद , रामा चौधरी , राजू बैठा , संजय पासवान ,आदि ने सम्बोधित किया ।