बीकानेर में मुँगफली की खरीद के लिये अखिल भारतीय किसान सभा का धरना
अखिल भारतीय किसान सभा बीकानेर ने 06/10/2017 से फिर पड़ाव शुरू । मुँगफली की खरीद 11/10/ 2017 से शुरू करो, प्रति किसान 25 क्विंटल मुगँफली खरीद की सीमा हटाई जाये (किसान कि पुरी मुँगफली खरीदी जाये) । रात की मन्त्री से वार्ता विफल । 07/10/2017 को सुबह किसान सभा की मन्त्री अजय किलक के साथ सकारातम्क वार्ता हुई ।
11 अक्टूबर से राजस्थान में होगी मूंगफली की खरीद शुरू भामाशाह की बाध्यता समाप्त 25 क्विंटल प्रतिदिन खरीद की बाध्यता को भी समाप्त करने की सिफारिश को लागु करायेंगे सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक केंद्र सरकार से ।
बीकानेर कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय किसान सभा का धरना समाप्त । धरने को राज्य महामंत्री छगन लाल चौधरी जिला अध्यक्ष गिरधारीलाल महीया जिला मंत्री जेठाराम लाल चंद भादु कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी बीकानेर जिला प्रमुख सुशीला देवी आदी ने संबोधित किया ।