किसान सभा का मांगरोल में विजय जुलूस आज | दैनिक भास्कर
कोटा | अखिलभारतीय किसान सभा मंगलवार को विजय जुलूस निकालेगी। जो कृषि उपज मंडी से शुरू होगा। इस दिन सभा की ओर से… कोटा | अखिलभारतीय किसान सभा मंगलवार को विजय जुलूस निकालेगी। जो कृषि उपज मंडी से शुरू होगा। इस दिन सभा की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। जिलाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने कहा कि किसान सभा कृषि मंत्री के द्वारा कर्जा माफी से संबंध में दिए गए बयान की निंदा करती है। कृषि मंत्री सैनी कर्जा माफी के मुद्दे पर किसान सभा के साथ हुए समझौते पर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं।
Source: किसान सभा का मांगरोल में विजय जुलूस आज | कोटा समाचार – दैनिक भास्कर हिंदी न्यूज़