संयुक्त किसान मोर्चा, उत्तर प्रदेश : 5 किलो अनाज नहीं, रोजगार चाहिए

संयुक्त किसान मोर्चा, उत्तर प्रदेश
प्रेस वार्ता विज्ञप्ति

5 किलो अनाज नहीं, रोजगार चाहिए – एसकेएम
छुट्टा पशु और इस सरकार को खदेडे़गी जनता

सुल्तानपुर, 22 फरवरी:
किसानों के साथ विश्वासघात करने की दोषी भाजपा को सजा देने की अपील के साथ संयुक्त किसान मोर्चा का राज्य नेतृत्व ने प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह, क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी शशिकांत, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रांतीय सचिव विमल त्रिवेदी, ने प्रेस को संबोधित किया।

किसान नेताओं का कहना था कि 13 महीने के किसानों द्वारा विरोध के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बाद मोदी सरकार ने तीन काले कानून को वापस करते हुए , संयुक्त किसान मोर्चा के साथ समझौता किया था, कि सरकार एमएसपी पर एक समिति गठित करेगी। किसानों के ऊपर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित सभी राज्यों में कायम मुकदमे वापस लेगी । शहीद किसानों को मुआवजा देगी । किसानों ने समझौता को मानते हुए आंदोलन तो स्थगित कर दिया लेकिन सरकार अपने वायदे से मुकर गई।

आज तक किसानों की मांग एमएसपी गारंटी कानून पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है । यहाँ तक कृषि मंत्री विधानसभा चुनाव के बाद तीन काले कानून को फिर से लागू करने की बात कह रहे है ।

किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी किसान जनसंहार के मुख्य साजिशकर्ताअजय मिश्र टेनी केअभी तक मोदी मंत्रीमंडल में गृह राज्य मंत्री के पद पर बने रहने और उनके बेटे आशीष की जमानत को किसानों के संघर्ष का अपमान एव किसानों के साथ अन्याय बताया।

पत्रकारों के सबालों के जबाब में योगी सरकार फ्री राशन पर तंज कसते हुए कहा हमें 5 किलो अनाज नहीं, रोजगार चाहिए। अब जनता इनके जुमलों और हिन्दू- मुस्लिम, जात-पात, चीन- पाकिस्तान के चुनावी झांसे में नहीं आएंगी। इस चुनाव में जनता विशेषकर किसान छुट्टा पशु और भाजपा को खदेड़़गी।

किसान नेताओं ने विधानसभा चुनाव में जाति-धम॔ से ऊपर उठकर , किसानों के सम्मान एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए भाजपा को वोट की चोट देने की अपील की।
प्रेस वार्ता के दौरान राज्य नेतृत्व के अलावा स्थानीय नेताओं में एसकेएम जिला संयोजक शारदा प्रसाद पांडेय, एआईकेकेएस कामरेड विकास विकासजिलाध्यक्ष भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष अजय सिंह, भाकियू अंबावता जिलाध्यक्ष रमाशंकर चौधरी, किसान सभा जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव उपस्थित रहे।

जारीकर्ता
शारदा प्रसाद पांडेय
संयोजक , एसकेएम सुल्तानपुर

मीडिया सेल एसकेएम यूपी