अखिल भारतीय किसान सभा का 34वां राष्ट्रीय सम्मेलन 3 अक्टूबर से | दैनिक भास्कर
अखिलभारतीय किसान सभा का 3 से 6 अक्टूबर तक हिसार में होने वाले 34वें राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रचार-प्रसार को लेकर सभा टीम ने पूरे प्रदेश का दौरा किया। मंगलवार को राज्य महासचिव फूलसिंह श्योकंद ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 40 टीमों का गठन किया गया है। जो पूरे प्रदेश में दौरे कर लोगों को सम्मेलन के लिए निमंत्रण दे रही है। इस सम्मेलन में 25 प्रांतों के 800 चुने गए प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे तथा 400 के करीब वालंटियर तैयार किए गए हैं जो प्रबंधक के लिए बनाई गई 15 कमेटियों में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को हिसार में किसान मजदूर रैली होगी। रैली में मुख्य वक्ता के तौर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम, महासचिव हनान मोल्ला भी पहुंचेंगे। रैली में कृषि संकट, कर्जा मुक्ति, रोजगार, फसलों के दाम, मजदूरी बढ़ाना, आवारा पशुओं पर रोक लगाना मजदूर विरोधी काले कानूनों का विरोध आदि मुद्दे होंगे।