संयुक्त किसान मोर्चा- मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेताओं ने आज लखनऊ में प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सज़ा देने की अपील की।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कामरेड हन्नान मोला महासचिव अखिल भारतीय किसान सभा, राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन, योगेन्द्र यादव, कक्का जी, डॉ सुनीलम एवं कामरेड मुकुट सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी आरम्भिक टिप्पणी में कामरेड हन्नान मोला ने स्पष्ट किया यह कदम हम मज़बूरी में उठाना पड़ा है क्योंकि भाजपा की सरकार ने कृषि कानूनों के वापस लेते वक्त जो लिखित वादे किए तो वह पूरे नही किए हैं। सरकार ने वादा खिलाफी की है। उन्होंने बताया की जो वादे किए थे उनमें एम एस पी पर कमेटी बनाने, आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाए मुकदमे वापस लेने, शहीद किसानों के परिजनों को सहायता देने, और लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र द्वारा षड्यंत्र के तहत किसानों की हत्या में कड़ी कार्रवाई करने के अलावा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी मोर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा की मोर्चा की और से वादा याद दिलाने के लिए 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस का पालन किया गया था।

योगेन्द्र यादव ने कहा कि यह स्पष्ट है की हम किसी भी दल के लिए वोट नही मांग रहे हैं बल्कि किसान आंदोलन से किए गए विश्वासघात के लिए उसे सज़ा देने कु अपील जनता से कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इतना लम्बा वक्त गुजारने के बाद कमेटी बनाने पर सरकार अब चुनाव आयोग से अनुमति लेने का बहाना बना रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत ने कहा कि जनता बहुत नाराज़ हैं और वह सबक सिखाने को तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि नोजवान रोजगार मांग रहा है किसान अपनी फसलों का दाम, महंगाई चरम पर है, गन्ने का भुगतान रुका पड़ा है। और यह हिन्दू, मुसलमान खेलने में मस्त हैं। हर चुनाव से पहले साम्प्रदायिक मुद्दे को निकाल लाते हैं लेकिन इस बार जनता इनके झांसे में नही आने बाली।उन्होंने कहा आज हिजाब के मुद्दे पर भटका रहे हैं जरुरत है हिजाब पर नही सरकार के हिसाब किताब मांगने की जरूरत है। उन्होंने नारा दिया हिजाब पर बात नही सरकार से हिसाब मांगों