संयुक्त किसान मोर्चा – उत्तर प्रदेश इकाई की इटावा में प्रेस वार्ता और गांव का दौरा

16 फरवरी: इटावा में एसकेएम राज्य नेतृत्व की प्रेस वार्ता में विश्वासघाती भाजपा को सजा देने की अपील | किसान नेताओं ने कई गांवों का दौरा किया |

चुनाव में भाजपा को सजा देने की अपील के साथ एसकेएम के राज्य नेतृत्व ने इटावा में किसान सभा के कार्यालय में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव, राजपाल शर्मा,किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह, क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी शशिकांत और भाकियू के रणवीर सिंह यादव ने पत्रकारों को संबोधित किया। किसान नेताओं ने मोदी सरकार की किसानों से वादाखिलाफी का बदला लेने की अपील की । एम एस पी कानूनी गारंटी पर समिति नहीं बनाई, शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा नहीं दिया और न ही किसानों पर दर्ज केस वापस लिए। युवा रोजगार को भटक रहे हैं, किसान अपनी फसल के मोल को भटक रहे।
महंगाई से जनता त्रस्त है, और भाजपा से नाराज है। अब जनता भाजपा के 5 साल के अनगिनत दोषों के लिए सजा देगी।

किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के प्रमुख षडयंत्रकारी का मंत्री पद पर बने रहने की कीमत भाजपा को चुनावों में चुकानी पडे़गी।
प्रेस वार्ता के उपरांत किसान नेताओं ने सरसैनवार, कर्री और खडकौली गांवों में आयोजित सभाओं में किसानों से भाजपा को सजा देने की अपील की। इटावा के ग्रामीण इलाकों में राज्य स्तरीय एसकेएम नेताओं के दौरे के समय किसान सभा के नाथूराम यादव, अमर सिंह शाक्य, डा विश्राम यादव, संतोष शाक्य, पंचमसिंह, कप्तान सिंह, भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव यादव , मंत्री सुरेन्द्र यादव प्रमुख स्थानीय किसान नेता साथ रहे।