पधारो, कामरेड अमरा राम!

अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,वर्तमान उपाध्यक्ष तथा राजस्थान के सीकर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित माकपा के निर्वाचित सांसद का. आमरा राम का नई दिल्ली ए आई के एस कार्यालय में शानदार अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर सी पी आई (एम) महासचिव का. सीताराम येचुरी ने बुके देकर का. आमरा राम का अभिनन्दन किया। का. सीताराम येचुरी ने कहा कि कई दशकों से किसानों के लिए संघर्ष करने वाला का. आमरा राम अब लोक सभा में किसानों ,मजदूरों के लिए संघर्ष करेंगे

पोलितब्यूरो मेम्बर का. बृंदा करात ने कहा कि का. आमरा राम एक संघर्ष का जीता जागता नाम है।इस अवसर पर बोलते हुए ए आई के एस के पूर्व महासचिव तथा संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता,पूर्व सांसद का. हन्नान मौला ने कहा कि का. आमरा राम किसानों के आंदोलन के प्रतीक बन चूके हैं। अब किसानों की आवाज भी संसद में गूंजेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का. अशोक ढवले ने कहा कि का. आमरा राम से हमलोगों ने किसानों की लड़ाई लड़ने की शिक्षा ली है।

महासचिव का. बिजू कृष्णन ने कहा कि मैं मतपत्रों की गिनती के दिन जयपुर गया था। लोक सभा चुनाव के समय चारों ओर से एक ही आवाज आ रही थी। हमारा सांसद आमरा राम और वह सही साबित हुआ।

वित्त महासचिव का. पी कृष्णा ने अभिनन्दन समारोह का संचालन करते हुए कहा कि का. आमरा राम के संसद में जाने से किसान आंदोलन को भारी बल मिलेगा।

अभिनन्दन समारोह में सी पी आई (एम) के पोलितब्यूरो सदस्य का. ए राघवन, महिला समिति की महासचिव का. मरियम, जे एन यू की पूर्व अध्यक्ष आई सी घोष, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष का. राजीव कंवर, कुमारी रंजिनी,दलित मुक्ति शोषण के नथु प्रसाद आदि शामिल हुए।
अभिनन्दन समारोह के अवसर पर केन्द्रीय किसान कमिटी के सदस्य का. विकास रावल,सुमित राय, मनोज कुमार, प्रभुराज नारायण राव, नीडिस, नीलू, सुभोजित मौजूद थे।