महाराष्ट्र में किसान आंदोलन के अगले चरण का सुकानू समिति की ओर से जोरदार ऐलान !

सुकानू समिति की ओर से किसान कर्जमुक्ति, बिजली बिल वसूली कारवाई विरोध, सोयाबीन,गन्ना, कपास, मुंग, दूध,उड़द आदि कृषि उपज को रास्त दाम तथा सरकारी खरीद की मांगों को लेकर सुकानू समितिने किसान आंदोलन के अगले चरण की 31 अकटुबर को मुंबई से जोरदार घोषणा की |

बलिप्रतिपदा के अवसर पर राज्यभर में किसानों के जुलुस निकालने की सफलता के बाद….

दिनांक: 1 नवंबर से बिजली बिल वसूली के खिलाफ तथा बिल माफ़ी की मांग को लेकर बिजली कार्यालयों को ताला ठोको सत्याग्रह !

दिनांक: 8 नवंबर नोटबंदी के वर्ष सालगिरह के अवसर पर हर तहसील में नोटबंदी श्राद्ध कार्यक्रम !

दिनांक: 10 नवंबर लाभकारी मुल्य और कर्जमुक्ति के लिये सोयाबीन, दूध, कपास तहसील कार्यालयों में डालकर हर तहसील में घंटानाद आंदोलन जिसमें हजारों की तादाद में किसान शामिल होंगे !

कल सुकानू समिति की राज्य कार्यकारिणी की बैठक लेकर तथा प्रेस कॉन्फरेन्स करके सुकानू समिति ने इन आंदोलनों की घोषणा की | जिसमें महाराष्ट्र के लगभग सभी बड़े संघटनोंने भागीदारी की | बैठक में रघुनाथ दादा पाटिल, बाबा आढाव, डॉ. अशोक ढवले, डॉ अजित नवले, प्रतिभा शिंदे, सुशील मोराले, किसन गुजर आदि नेताओंने भाग लिया |

सुकानू समिति में शामिल सभी संघटन अपने अपने स्तर पर आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं |

सुकानू समिति में शामिल अखिल भारतीय किसान सभा ने दिनांक 3 और 4 नवंबर को मुंबई में अपने प्रमुख 200 कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया है | जिस में अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष डॉ अशोक ढवले तथा पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान किसान कर्जमाफी आंदोलन के नेता आमरा राम मार्गदर्शन करेंगे |

अखिल भारतीय स्तर पर AIKSSS कि अगवाई में आयोजित 20 नवम्बर के दिल्ली किसान संसद मार्च में किसानों को शामील करने की तैय्यारी इसी कार्यशाला में की जायेगी |

डॉ. अजित नवले
राज्य समन्वयक,
किसान संघटनों की सुकानू समिति,
महाराष्ट्र