Rally will decide the future of laborers and farmers

अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के बैनर तले तीन अक्टूबर को हिसार में होने वाली किसान मजदूर रैली में लाखों की तादाद में किसान व मजदूर शिरकत करेंगे। यह रैली प्रदेश के किसानों व मजदूरों के भविष्य को भी तय करेगी। यह दावा कर्मचारी मजदूर महारैली की स्वागत समिति के सह सचिव एंव सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने रैली की तैयारियों को लेकर की जा रही सभाओं में किया। इस कड़ी में वीरवार को ताजूपुर व सिरोही गांव में किसानों व मजदूरों को संबोधित करते हुए लाम्बा ने बताया कि तीन अक्तूबर की रैली को लेकर काफी जोश है। किसान सभा के जिला प्रधान नवल सिंह ने बताया की रैली के साथ ही अखिल भारतीय किसान सभा का 4 दिवसीय 34 वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन शरू होगा, जिसमें सभी राज्यों से करीब एक हजार चुने हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन के समापन पर 6 अक्तूबर को किसानों की मांगों के समर्थन व केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार ने दावा किया की जिले से हजारों किसान, मजदूर व कर्मचारी रैली मे शामिल होंगे सभाओं को मजदूर व कर्मचारी नेता निरंतर पराशर, लाल बाबू शर्मा, रमेश चंद तेवतियां, परमाल सिंह ,रविन्द्र नागर, किसान नेता अयूब खान, बलबीर सिंह शरीफ खान आदि ने संबोधित किया।

Source: Rally will decide the future of laborers and farmers, Faridabad Hindi News – Hindustan