किसान मुक्ति यात्रा आरा पहुंची, शहीदे आज़म भगतसिंह की प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण किया।

आज शाम किसान मुक्ति यात्रा आरा पहुंच गई। आरा में नेताओं ने शहीदे आज़म भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके पहले अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में देश के 184 किसान संगठनों को लेकर बने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ‘किसान मुक्ति यात्रा’ आज दोपहर बाद भोजपुर पहुंची। विक्रमगंज से पीरो आते वक्त भोजपुर जिले की सीमा पर हसन बाजार में युवा माले नेता मनोज मंजिल के नेतृत्व में लाल झंडे से सजे मोटरसाइकिल सवारों ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय नेताओं की भव्य आगवानी की।

पीरो के पड़ाव मैदान में आयोजित विशाल ‘किसान मुक्ति रैली’ को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कारपोरेट लुटेरों से देश को मुक्त कराने के लिए, आगामी 20 नवम्बर को भारी तादाद में देश की संसद के समक्ष जुटने का आह्वान किया। किसान संसद के नाम से आयोजित सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव व पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने की। अ.भा. किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व तरारी क्षेत्र के विधायक सुदामा प्रसाद ने संचालन किया।

Source: किसान मुक्ति यात्रा आरा पहुंची, शहीदे आज़म भगतसिंह की प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण किया।  – Today Bihar News