राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा पर क्या कहती है भूमि अधिकार आंदोलन की फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट

भूमि अधिकार आंदोलन की फैक्ट फाइंडिंग टीम में केरल से राज्यसभा सांसद व अखिल भारतीय किसान सभा(AIKS) के संयुक्त सचिव के.के.राघेश,पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से लोकसभा सांसद बड़ारूदोजा खान, बिहार से विधायक और ए आई के एम के नेता मेहबूब आलम, राजस्थान से पूर्व विधायक अमराराम, ए.आई.डब्ल्यू.यू के अध्यक्ष थिरुनावकरस, AIKS के संयुक्त सचिव विजू कृष्णन, केरल से पूर्व विधायक और AIKS के वित्त सचिव पी.कृष्णप्रसाद, सुप्रीम कोर्ट के वकील सुरेंद्रनाथ, रश्मिता, सुभाष चन्द्रन, एनएपीएम महाराष्ट्र से राष्ट्रीय आर्गनाइज़र बिलालखान, गुजरात से भूमि अधिकार आंदोलन के नेता मुजाहिदीन नफीस, किसान महासभा के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, ए.आई.के.एम.एस के केंद्रीय कमेटी सदस्य धिरेन्द्र भाउड़िया, भूमि अधिकार आंदोलन राजस्थान के नेता छगनलाल (किसान सभा), डॉ.संजय”माधव” (किसान सभा), सवाई सिंह जी (समग्र सेवा संघ,राजस्थान), मौलला हनीफ-अलवर, वीरेंद्र विद्रोही- अलवर (इनसाएफ) शामिल थे.

Source: राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा पर क्या कहती है भूमि अधिकार आंदोलन की फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट