प्राइम टाइम : क्या किसान सरकार के लिए सिर्फ़ वोट बैंक हैं?

जून में मध्यप्रदेश के मंदसौर की घटनाओं को कौन भूला होगा जहां कर्ज़ माफ़ी और फसलों के बेहतर दामों को लेकर सड़कों पर आए सात किसानों की पुलिस कार्रवाई में मौत हो गई. इसके बाद मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई इलाकों में किसानों का आंदोलन और तेज़ हो गया. किसानों को मनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने उपवास रखा, किसानों के लिए कई घोषणाएं कीं लेकिन किसानों की असली दिक्कतों को फिर भी सुलझा नहीं पाए. ये अकेले शिवराज सिंह चौहान के बस का है भी नहीं. दरअसल ये पूरे देश के किसानों का दर्द है जो समय समय पर अलग अलग इलाकों में झलकता है.