खरीफ फसल नरमा, धान बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करवाने को लेकर दिया धरना | हिसार समाचार – दैनिक भास्कर हिंदी न्यूज़

अखिलभारतीय किसान सभा ने सोमवार को धरना दिया। नेतृत्व तहसील प्रधान बारूराम मुकलान ने किया। उन्होंने कहा कि हिसार जिले में सफेद मक्खी उखेड़ा से नरमे की फसल बर्बाद हो गई, ग्वार की फसल चेपे से सूखे से बर्बाद हो गई, धान की फसल जल भराव काले चेपे जैसी भयंकर बीमारी से नष्ट हो गई। खरकड़ी गांव में नहर टूटने से हजारों एकड़ में बर्बाद फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाकर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की। सचिव सूबे सिंह बूरा ने कहा कि गांव लाडवा में को बिजली वितरण निगम की कमी से जो दुर्घटना घटी उसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए निर्मला जिसकी मृत्यु हो गई उसके परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले, कमला खेत मजदूर महिला जो घायल हो गई उसे 5 लाख रुपए मुआवजा इसके अतिरिक्त किसान वेद प्रकाश जिसका ट्रैक्टर आग से पूरी तरह खत्म हो गया उस किसान को ट्रैक्टर की कीमत मिले।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गांव गुंजार में बाजरे नरमे का मुआवजा पीएनबी नलवा द्वारा नहीं दिया जा रहा उसका तुरंत वितरण करवाया जाए। उपरोक्त मांगों को लेकर आज धरना दिया गया। अगर प्रशासन ने मांग नहीं मानी तो 3 अक्टूबर को किसानों की विशाल रैली में लड़ाई का फैसला लिया जाएगा।धरने को प्रांतीय सचिव प्रदीप सिंह, जिला सचिव सूबे सिंह बूरा, कर्म सिंह कंवारी, धर्मबीर कंवारी, शमशेर नम्बरदार, हनुमान जौहर, का. सुरेश, पूर्व जिला पार्षद, प. जवाहर लाल, समुद्र नम्बरदार, रामानंद यादव, प्रकाश घड़वाल, जगदीश बगड़ीया, सतबीर भाकर, गजेसिंह चिकनवास, रणजीत भोजराज, भीमसिंह प्रधान स्याहड़वा, राजबीर सुभाष प्रधान हरिता उपस्थित रहे।

Source: खरीफ फसल नरमा, धान बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करवाने को लेकर दिया धरना | हिसार समाचार – दैनिक भास्कर हिंदी न्यूज़