अमराराम बोले- किसानों का कर्जा माफ नहीं किया तो दिसंबर में बड़े आंदोलन की चेतावनी | दैनिक भास्कर

अमराराम बोले- किसानों का कर्जा माफ नहीं किया तो दिसंबर में बड़े आंदोलन की चेतावनी

अखिलभारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में निंबी जोधा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरराम ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी किसान की हालत खराब है। किसानों को फसल की वास्तविक कीमत नहीं मिलती है। हमने किसानों को साथ लेकर कर्जा माफी की लड़ाई लड़ी, बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मगर कांग्रेस चुप थी। भाजपा के खिलाफ यदि कोई लड़ाई लड़ सकता है तो वह केवल किसान सभा लाल झंडा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर किसानों का कर्जा माफ नहीं किया तो दिसंबर में इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।

Source: Hindi News: अमराराम बोले- किसानों का कर्जा माफ नहीं किया तो दिसंबर में बड़े आंदोलन की चेतावनी | लाडनू समाचार – दैनिक भास्कर हिंदी न्यूज़